विकासनगर, जून 4 -- जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा संजय तोमर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आईजी गढ़वाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरन उन्होंने पछुवादून के सुद्धोवाला, मांडूवाला, भाऊवाला में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और घटनाओं को रोकने के लिए बाहरी लोगों पर कड़ी नजर रखने, नियमित सत्यापन करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। इस दौरान संजय तोमर ने बताया कि पछवादून क्षेत्र में मुख्यता सुद्धोवाला, मांडूवाला, भाऊवाला में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। जिसमें मार पीट, हत्या की घटनाएं पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रही है। जिससे आम नागरिक भयभीत है। आपराधिक पृष्टिभूमि वाले अपराधी बिना किसी डर के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें मुख्यता प्राइवेट संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र हैं। पुलिस प्रशासन इन घटन...