कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा। वरीय संवाददाता उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र, बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गड़िदेशी सोमवार की शाम कोडरमा पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद वे मंगलवार की सुबह 10:30 बजे एसपी ऑफिस कोडरमा का निरीक्षण करें। इस दौरान वे कई मामलों की समीक्षा भी करेंगे। जिले की कानून-व्यवस्था, आपराधिक घटनाओं की स्थिति और पुलिसिंग की गुणवत्ता पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान यहां के सभी पुलिस अधिकारियों को समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...