काशीपुर, अप्रैल 30 -- काशीपुर संवाददाता। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने कुंडा थाना क्षेत्र में एक नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। उन्हें केंद्र में भारी अनियमितताएं मिलीं। उन्होंने केंद्र संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। बीते मंगलवार शाम आईजी ने बैलजुड़ी स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में केंद्र में भर्ती मरीजों के लिए कोई कुक तैनात नहीं था। केंद्र में उपचाराधीन दो व्यक्ति खाना बना रहे थे। भर्ती व्यक्तियों ने बताया कि संचालक से भोजन उपलब्ध कराने की बात कहने पर अभद्रता करता है। कोई डॉक्टर भी नियुक्त नहीं था साथ ही सुरक्षाकर्मी भी नहीं था। केंद्र में 12 व्यक्ति को रखने की व्यवस्था के विपरीत 20 व्यक्ति भर्ती पाए गए। सभी फर्श पर सोते थे। बाथरूम में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित नहीं थी। वहीं केंद्र में नशे क...