पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर की पहल पर जिले के सभी थाना और ओपी में आम जनता के लिए बैठने की सुविधा और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। पिछले माह हुई समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिया था कि थाने और ओपी पर आने वाले आम लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। निर्देश के बाद सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया था कि थाने आने वाले लोगों के बैठने के लिए कुर्सी, बेंच आदि की व्यवस्था की जाए और पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध हो। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करना है। जब कोई व्यक्ति शिकायत दर्ज कराने या अन्य कार्य से थाने आए तो उसे असुविधा न हो। उसे सम्मानजनक और दोस्ताना माहौल मिले, जिससे पुलिस-जनता संबंध और भी ...