हल्द्वानी, मार्च 19 -- हल्द्वानी। आईजी कुमाऊं से देहरादून आईजी कार्मिक पद पर पदोन्नत हुए डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को कोतवाली सभागार में बुधवार को विदाई दी गई। विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। समारोह का संचालन करते हुए सीओ सिटी नितिन लोहनी ने कहा कि बतौर आईजी डॉ रावत ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वनभूलपुरा हिंसा के मामले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डॉ.रावत की सराहना की गई। अंत में डॉ. रावत ने कहा कि वह आईजी कार्मिक के पद पर रहकर कर्मचारी और अधिकारियों की समस्याओं का निस्तारण करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ साइबर सुमित पांडे, कोतवाल राजेश यादव, एसओ दीपक बिष्ट, नीरज भाकुनी, मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...