हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- फॉलोअप:: लालकुआं, संवाददाता। प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी की आत्महत्या के मामले में पटवारी संघ के पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजनों ने कुमाऊं दीपक रावत और आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल से मिलने का निर्णय लिया है। पटवारी संघ की ओर से मामले में आरोपी पटवारी पूजा रानी को झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। इस पर महेश जोशी के पुत्र विनय जोशी का कहना है कि वह मामले में कमिश्नर और आईजी से मिलेंगे। यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो फिर आंदोलन का रास्ता अपनाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी संघ के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही जांच प्रभावित हो सकती है, इसलिए वह मामले में उच्च अधिकारियों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...