प्रयागराज, मई 7 -- अलर्ट को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिरीक्षक (आईजी) अमिय नन्दन सिन्हा ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, सहायक सुरक्षा आयुक्त सुदीप कुमार घोष के अलावा खोजी कुत्ता एवं बम निरोधक दस्ते टीम के अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने स्टेशन परिसर के अलावा ट्रेनों में गहन जांच की। महानिरीक्षक ने स्टेशन परिसर में तैनात सुरक्षा बलों, लोको पायलटों तथा ट्रेन मैनेजरों को ब्रीफ करते हुए वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, सिटी व सिविल लाइंस साइड सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। या...