प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। आरपीएफ की प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आईजी) प्रयागराज रेनू पुष्कर छिब्बर ने सोमवार को नैनी आरपीएफ पोस्ट पर सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर से मेटल डिटेक्टर की स्थिति के बारे में पूछा और तत्काल उसका ट्रायल कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आईजी ने सुरक्षा उपकरणों की समय-समय पर जांच और उनके सुचारू संचालन को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने बल के सदस्यों को यह भी निर्देश दिया कि यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो और ड्यूटी के दौरान सतर्कता सर्वोपरि रखी जाए। इस मौके पर सीनियर डीएससी विजय प्रकाश पंडित भी मौजूद रहे। आईजी ने बताया कि जवानों के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें स्टाफ बेनिफिट फंड एवं रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से मिलने वा...