लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एलडीए की ओर से निरस्त की गई बुकिंग की बहाली पर उत्तर प्रदेश स्टैंड कैटरर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने खुशी जताई। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। कहा कि एलडीए वीसी ने विवाह के लिए बुकिंग कराने वालों और व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बुकिंग बहाली की दिशा में कदम उठा कर काफी राहत प्रदान किया है। एसोसिएशन के ऋतिक जायसवाल, मोहम्मद इमरान, अशोक गुरबननी मनोज और अभिनव शर्मा खुशी जताने वालों में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...