लखनऊ, अगस्त 11 -- उत्तर प्रदेश टेंट कैटरर्स डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एलडीए द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) को निजी ठेकेदार को देने पर भड़क गये हैं। एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कारोबार बढ़ाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रहे हैं, जबकि प्रशासनिक अधिकारी व्यापारियों को बेरोजगार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा पार्क में शादियां बंद कर दी गई हैं। प्राइवेट गेस्ट हाउस मालिकों ने अपना खुद का कारोबार शुरू कर दिया है। व्यापारियों के लिए सिर्फ एक सरकारी गेस्ट हाउस, सामुदायिक केन्द्र, कन्वेंशन सेन्टर और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान था। जिसे एलडीए और आवास विकास मिलकर पूंजीपतियों को दे दिया।...