जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- आईजीपीएल इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन लुधियाना के 29 वर्षीय गोल्फर पुखराज सिंह गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8-अंडर 64 का कार्ड खेला और कुल स्कोर 17-अंडर के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। पहले दिन के 9-अंडर 63 के बाद पुख़राज ने लगातार दूसरे दिन भी बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने दो राउंड में सिर्फ एक बोगी की, जबकि 16 बर्डी और एक ईगल लगाई। बेल्डीह गोल्फ कोर्स के पेचीदा लेआउट पर पुखराज ने पहले हॉफ में लगातार तीन बर्डी से शुरुआत की और फिर 6वें व 7वें होल पर दो और बर्डी जोड़ीं। बैक नाइन में उन्होंने 10वें, 12वें और 16वें होल पर धमाकेदार खेल दिखाया। दूसरे स्थान पर दिल्ली के सचिन बइसोया हैं, जिन्होंने लगातार दो राउंड में 67-67 का स्कोर बनाया है और वे 10-अंडर पर हैं। यह पुखराज की तुलना में सात शॉट पीछे हैं। तीसरे ...