काशीपुर, जुलाई 29 -- काशीपुर। इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड (आईजीएल) के अग्नि एवं सुरक्षा कर्मियों के संयंत्र के अतिसंवेदनशील क्लोरीन स्टोरेज लाइसेंस क्षेत्र में आपातकालीन योजना के तहत मॉक ड्रिल किया। बीते दिन ड्रिल के दौरान आपातकालीन सायरन बजते ही फायर वाहनों और एंबुलेंस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और दुर्घटना नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया। अभ्यास के दौरान अग्नि एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने विशेष प्रकार की क्लोरीन किट का प्रयोग कर गैस रिसाव की संभावित स्थिति से निपटने का अभ्यास किया और कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देने का प्रशिक्षण दिया। ड्रिल का नेतृत्व वाइस प्रेसिडेंट (सस्टेनेबिलिटी) आरके शर्मा एवं फैक्ट्री मैनेजर राजेश कुमार ने किया। फायर ऑफिसर चंदन सिंह एवं अर्जुन सिंह अपनी चार...