गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में मंगलवार को बीकॉम उत्तीर्ण विद्यार्थियों के इंटर्नशिप के लिए इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड (आईजीएल) के लेखा अनुभाग के लिए साक्षात्कार लिया गया। इसमें 27 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें पांच अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। इन्हें इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड में तीन माह की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी, जिसके बाद कंपनी उन्हें अपने यहां नियोजित करेगी। साक्षात्कार प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस मौके पर वाणिज्य विभाग की प्रभारी डॉ. सदफ अतहर और डॉ. नितिन कुमार बख्शी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...