मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर शहर क्षेत्र के अंकित विहार में आईजीएल गैस लीक होने का मामला सामने आया है। गैस लीक होने से कई मोहल्लों के घरों में गैस की सप्लाई बाधित हो गई है। लोगों के सामने घरों में खाना बनाना मुश्किल हो गया है। जानकारी के अनुसार अंकित विहार, आदर्श कॉलोनी, गांधी कॉलोनी आदि में पिछले एक घंटे से आईजीएल गैस की आपूर्ति बाधित है। ग्राहक सेवा केन्द्र पर शिकायत के लिए उपभोक्ता फोन मिला रहे हैं लेकिन लाइन बिजी होने की वजह से किसी भी अधिकारी या फिर कर्मचारी से बात नहीं हो पा रही है। अंकित विहार निवासी वंदना बालियान ने इसकी जानकारी मीडिया में दी। उन्होंने बताया कि यह समस्या एक मोहल्ले की नहीं बल्कि कई मोहल्लों की बताई जा रही है। गैस लीक होने की वजह से गैस सप्लाई बाधित हो गई। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय ...