नोएडा, मई 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी वन के 6 एवेन्यू में रविवार को आईजीएल की सप्लाई बंद होने से लोग परेशान है। आरोप है कि बिना किसी सूचना के दोपहर बाद सप्लाई को बंद कर दिया गया। वहीं, अब घरों में खाना बनाने में दिक्कत हो रही है। सोसाइटी में रहने वाले अनीता प्रजापति ने बताया कि परिसर में करीब 1100 परिवार रहते हैं। दोपहर करीब 4:30 बजे अचानक से आईजीएल की सप्लाई बंद हो गई। काफी देर तक इंतजार किया, जब सप्लाई को शुरू नहीं किया तो इसकी शिकायत की गई। शिकायत करने पर पता चला कि दादा-दादी पार्क के पास गैस पाइपलाइन में लीकेज की समस्या हो गई है, जिसको दुरुस्त किया जा रहा है। शाम करीब 7:30 बजे तक भी सोसाइटी में गैस की सप्लाई को शुरू नहीं किया गया, जिसके कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप है ...