रुद्रपुर, फरवरी 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से आयोजित सर्विसेज एंड कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को लीग मैच हुए। इसमें आईजीएल काशीपुर ने स्पार्क मिंडा और प्रकाशन पैकेजिंग ने लुमिनस सोलर को हराया है। रविवार को पहला मैच आईजीएल काशीपुर और स्पार्क मिंडा के बीच हुआ। स्पार्क मिंडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 73 रन बनाए। इसमें चंदन सिंह ने 36 और पूरन ने 20 रनों का योगदान दिया। आईजीएल की तरफ से शिवम यादव और ललित राजपूत ने 3-3 विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछे करने उतरी आईजीएल काशीपुर की टीम ने 5 विकेट खोकर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें ललित राजपूत ने 23 और शशांक ने 14 रनों का योगदान दिया। दूसरा मैच प्रकाशन पैकेजिंग और लुमिनस सोलर के बीच हुआ। प्रकाशन पैकेजिंग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 17...