कौशाम्बी, जून 3 -- जिले स्तर पर आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लेने के लिए डीएम के निर्देश पर गठित सेल द्वारा 160 शिकायतों के निस्तारण का फीड बैक लिया गया। इसमें 49 का फीड बैक असंतोषजनक मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। आईजीआरएस सेल द्वारा 16 मई से दो जून तक निस्तारित 180 शिकायतों का फीड बैठक लिया गया। इसमे से 49 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। असंतोषजनक फीडबैक में डीपीआरओ के के तीन, एसडीएम मंझनपुर के दो, सिराथू के दो व चायल के चार प्रकरण शामिल हैं। इसके अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी का एक, एक्सईएन निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के दो, सीएमओ का एक, डीएसओ का एक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के दो, बीडीओ नेवादा के तीन, सरसवां का एक, सिराथू का एक, चायल का एक शामिल है। इसी तरह बाल विकास परियोजन...