लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- आनलाइन शिकायतों के समय से गुणवत्ता परक निस्तारण में मितौली तहसील को जिले में पहला व प्रदेश में 16 वां स्थान मिला है। मितौली को यह सफलता मात्र एक महीने की मेहनत से मिली है। मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, आयुक्त, आर्थिक मदद, अवैध कब्जा, पीजी पोर्टल आनलाइन शिकायतों का गुणवत्ता परक व समय से निस्तारण को लेकर प्रदेश स्तर पर तहसीलों की रैंकिंग शासन की ओर से जारी की गई है। इसमें मितौली तहसील को जिले में पहली रैंक मिली है। एसडीएम मितौली मधुसूदन गुप्ता की मेहनत रंग लाई है। एसडीएम ने बताया कि मितौली में अगस्त माह में आईजीआईएस रैंकिंग 328 थी। अक्टूबर में जारी होनी वाली सितम्बर माह की रैंकिंग में मितौली तहसील को पहला स्थान मिला है। एसडीएम ने बताया कि 328 रैंक से पहले स्थान पर आने में सभी राजस्व कर्मचारियों व तहसील टीम का विशेष सहय...