प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण में तहसीलदार हंडिया सबसे पीछे हैं। जिले में जब डिफाल्टरों की सूची तैयार हुई तो वो 17 मामलों में डिफाल्टर पाए गए। उनके सहित नौ अफसरों को लगातार लापरवाही पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। नायब तहसीलदार हंडिया पर दो, बीडीओ धनूपुर एक, चकबंदी अधिकारी तीन, एसडीएम हंडिया एक, मुख्य अभियंता पीडीए एक, एसडीओ विद्युत एक और एसडीए हंडिया पर छह मामलों में डिफाल्टर पाए गए हैं। इन लोगों को लगातार आईजीआरएस पर आई शिकायतों में सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया था। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही एसएसपी कुम्भ मेला भी दो मामलों में डिफाल्टर पाए गए हैं। बतौर नोडल उन्हें सूचित कर दिया...