शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। जिले ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिले ने जनवरी माह में कुल 6532 शिकायतों का ससमय निस्तारण कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही जिले की कलान, सदर व जलालाबाद तहसील ने भी शिकायतों के निस्तारण में पहला स्थान हासिल किया है। शासन स्तर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 6532 आईजीआरएस मामलों में 11 मामले ऐसे थे, जोकि समय से निस्तारण न होने पर डिफाल्टर हो गये थे। बाकी सब मामले समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर रिपोर्ट शासन को दी गई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर इन शिकायतों में 12 मामलों की जांच स्वयं कर सभी को सही पाया गया। जिसके बाद बरेली मंडल स्तर पर कमिश्नर द्वारा भी 278 ...