मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- बुढ़ाना पुलिस ने आईजीआरएस शिकायत निस्तारण कराने के लिए पीड़ित से पैसे मांगने व धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी इस तरह के प्रकरण में पहले भी आठ बार जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी ने एमसीए किया हुआ है। उसे कम्प्यूटर की काफी जानकारी है। इसी कारण वह गूगल पर सर्च कर जनसेवा केन्द्र पर शिकायत करने वाले लोगों के नम्बर चोरी कर लेता था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुढाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला खाकरोबान निवासी राहुल ने जमीन के संबंध में सीएम पोर्टल पर आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद उसके पास जितेन्द्र नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। आरोपी ने शिकायत निस्तारण के लिए उससे पैसे की मांग की। इस संबंध में पीडित ने थाने पर शिकायत ...