कानपुर, जून 21 -- कानपुर। आईजीआरआएस में दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों के निस्तारण में आरटीओ कानपुर ने पिछले साल की तुलना में अपनी रैंकिंग सुधारी है। अबकी बार 99 फीसदी आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण किया। पिछले साल 91 फीसदी शिकायतों का निस्तारण हुआ था। आरटीओ में 19 जून-2024 से 18 जून-2025 तक आरटीओ कानपुर संबंधी 1052 शिकायतें दर्ज हुईं थीं। इनमें से 1048 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। चार बची शिकायतें नीतिगत या कोर्ट में विचाराधीन मामले के संबंधित थी। इस कारण इनको मुख्यालय भिजवा दिया गया। आरटीओ प्रशासन राकेंद्र सिंह ने बताया, आमजनों की शिकायत का समय से निस्तारण हो, यह प्राथमिकता रहती है। इस परिणाम भी आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...