महाराजगंज, नवम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेन्द्र मीना ने पुलिस लाइन सभागार में अपराधों की समीक्षा की। कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के अलावा ट्रैफिक, साइबर क्राइम व ऑपरेशन एंटी-चीयर्स पर प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया। बैठक में थानों की कार्यप्रणाली, लंबित विवेचनाओं, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, गैंगस्टर व निरोधात्मक कार्रवाइयों की प्रगति पर जानकारी लेकर एसपी ने दिशा निर्देश दिया। आईजीआरएस शिकायतों को गंभीरता से लेने का दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन मामलों में शिकायतें संवेदनशील हों, उनकी जांच थानाध्यक्ष स्वयं करें। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद उसकी प्रति पीड़ित के घर तक पहुंचाई जाए, ताकि पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी बने। अपराधों की समीक्षा के पहले एसपी सोमेन्द्र मीना ने सबसे पहले सैनिक सम्मेलन म...