मैनपुरी, नवम्बर 28 -- मैनपुरी। आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण की विभागवार ऑनलाइन समीक्षा करते हुए डीएम अंजनी कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी प्रतिदिन पोर्टल पर लॉगिन कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। शिकायतों के डिफॉल्ट होने की प्रतीक्षा न करें, कोई भी शिकायत सी-श्रेणी में न मिले और न ही असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हो। विशेष रूप से अधिशाषी अभियंता विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण में सुधार हुआ है, लेकिन कुछ विभागों में अब भी असंतुष्ट फीडबैक मिल रहे हैं। बेसिक शिक्षा, नगर निकाय, विद्युत, विकास खंड, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि, उद्यान, लघु सिंचाई और वन विभाग में शत-प्रतिशत असंतुष्ट फीडबै...