कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को चायल तहसील क्षेत्र में आईजीआरस के तहत निस्तारित चार शिकायतों का स्थलीय सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान उन्होंने मौके पर मिले अवैध कब्जों को हटवाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। सत्यापन के दौरान डीएम सबसे पहले सैयद सरांवा पहुंचे। यहां के शिकायतकर्ता अजय कुमार तालाबी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। सत्यापन में डीएम ने पाया कि राजस्व लेखपाल द्वारा बोई गयी फसल को ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया है। एसडीएम चायल निरीक्षण कर तालाब खोदवाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित कर रखा है। डीएम ने मौके पर ही तालाब की भूमि चिन्हित कराकर तालाब की खुदाई करवाने व बोर्ड लगवाने का निर्देश एसडीएम चायल को दिया। यहां के बाद वह चरवा पहुंचे। यहां के शिकायतकर्ता राम औतार ...