संभल, जनवरी 14 -- कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग लंबित संदर्भों को समय से निस्तारित करें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में डिफाल्टर संदर्भ पर विशेष चर्चा की गई और निर्देश दिए गए कि कोई भी डिफाल्टर संदर्भ पोर्टल पर दिखाई न दे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आईजीआरएस शिकायतों को शासन की प्राथमिकता मानते हुए गंभीरता से निस्तारित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आख्या को बिना टीम की समीक्षा के पोर्टल पर अपलोड न किया जाए। अगर किसी अधिकारी ने बिना टीम दिखाए आख्या अपलोड की और वह असंतोषजनक पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्...