हाथरस, जुलाई 18 -- आईजीआरएस/सीएम हैल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार पर डीएम ने बैठक आयोजित की। डीएम राहुल पाण्डेय ने प्राप्त शिकायतों का परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की जनता दर्शन, तहसील दिवस तथा आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों/लम्बित सन्दर्भों का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें और किसी भी दशा में प्राप्त सन्दर्भ डिफाल्टर/लम्बित की श्रेणी में नही आना चाहिए। अन्यथा की दशा में संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं व...