प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को संगम सभागार में आईजीआरएस व राजस्व वादों के निस्तारण के लिए बैठक की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व के लंबित वादों को तत्काल निस्तारित करने के लिए कहा। लंबित प्रकरणों के लिए अलग से बैठक करने के निर्देश दिए। अफसरों को निर्देश दिए कि वाद निस्तारण के सभी आदेशों को बार कोड युक्त करें। फाइलों के रखरखाव में लापरवाही पर पेशकारों पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही निर्देश दिया कि जो फाइलें लंबे समय से चली आ रही हैं, उन्हें पीठासीन अफसर के बदलने पर उसे ही सौंपें। नकली खाद की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कहा। आईजीआरएस रैंकिंग में अच्छी प्वाइंट रैकिंग होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भारती मीना की प्रशंसा की और सभी उपजिलाधिकारि...