कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर, संवाददाता। आईजीआरएस के जरिए पीड़ित की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण करने के मामले में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अक्टूबर माह में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके तहत जिले के 22 थानों को बेहतर कार्य के लिए प्रथम स्थान मिला। इन 22 थानों में स्वरूप नगर थाने का भी नाम है। जिसके थाना प्रभारी को कानपुर कमिश्नर रघुबीर लाल ने रविवार को क्राइम मीटिंग में समीक्षा के बाद हटाया है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। जिसके कारण कानपुर पुलिस की रैकिंग में सुधार हो रहा है। अक्टूबर माह की समीक्षा में सौ प्रतिशत अंक पाने वाले थानों में पश्चिम जोन के अर्मापुर, अरौल, ककवन पूर्वी जोन के हरवंश मोहाल, बादशाही नाका, मूलगंज, रेलबाजार, कैंट सेंट्रल जोन के कर्नलगंज, ...