एटा, अगस्त 2 -- शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने तहसील एटा सदर में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। डीएम ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। शासन स्तर से लगातार जनशिकायतों के निस्तारण की समीक्षा हो रही है। विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की समीक्षा करें। विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में नियमित रूप से बैठकर जनता की सुनवाई करें। सीएमओ डा. राम सिंह, पीडी सुरेन्द्र कुमार गुप्त, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार, डीएसओ कमलेश गुप्ता, डीपीआरओ प्रीतम सिंह, डीपीओ संजय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण, खंड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।...