सोनभद्र, अक्टूबर 9 -- सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में सोनभद्र पुलिस ने प्रभावी पर्यवेक्षण और सतत मॉनिटरिंग के फलस्वरूप माह सितंबर में आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने संबंधित थाना प्रभारियों एवं समस्तकर्मियों को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिले के सभी थानों पर शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, त्वरितता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही को प्राथमिकता दी गई। इसी के परिणामस्वरूप न केवल जनपदस्तर पर बल्कि मण्डल एवं राज्यस्तर पर भी सोनभद्र पुलिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि आईजीआरएस रैंकिंग में यह सफलता पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग का परिणाम है। शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण हमारी प्राथमिकता है और इसी दिशा में सोनभद्र पुलिस निर...