पीलीभीत, सितम्बर 6 -- बारिश के बाद में बाढ़ में फंसी पीलीभीत के विकास की गाड़ी को कुछ राहत भरी ऑक्सीजन मिली है। शासन से जारी रैंकिंग के अंर्तगत पिछले माह हुए कार्यों व जन सुनवाई की पारदर्शी प्रक्रिया के बीच एक पायदान का उछाल मिला है। मंडल में इस बार तीन जिले शासन की टॉप रैंकिंग में शुमार हुए है। इससे जिला प्रशासन उत्साहित है। सितंबर में बाढ़ से जूझने के बाद फिर से कार्यों के प्रोजेक्ट पर जुटने का माद्दा बताया गया है। इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रेडरेसल सिस्टम यानि एकीकृत शिकायत निस्तारण प्रणाली पर आने वाली जन शिकायतों को लेकर शासन हमेशा से ही गंभीर है। पिछली बार सीएम डैश बोर्ड की रैंकिंग गड़बड़ाने के बाद से जिला प्रशासन स्तर से किए गए प्रयासों के बाद सितंबर माह में जिस तरह से अगस्त माह का परिणाम आया है। वह दुश्वारियों के बीच फंसी जिले के विकास क...