गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- ट्रांस हिंडन संवाददाता। साक्ष्य आधारित विवेचना प्रणाली और वादी संवाद नीति के चलते गाजियाबाद के 15 थाने आईजीआरएस रैकिंग में प्रथम स्थान पर पहुंचे हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील ने कमिश्नरेट गाजियाबाद में सामान्य अपराधों और महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी गिरावट दर्ज की गई है। आईजीआरएस रैंकिंग में जून माह में महज 2 ही थानों ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद पुलिस विभाग की तरफ से की गई सुधारात्मक कार्रवाई के परिणामस्वरूप जुलाई माह में 3 अगस्त माह में 4, सितंबर माह में 9 व अक्तूबर माह में यह आंकड़ा 15 तक जा पहुंचा। ये हैं प्रथम आने वाले थाने : अंकुर विहार, कविनगर, क्रॉसिंग रिपब्लिक, खोडा, टीला मोड़, ट्रोनिका सिटी, निवाडी, भोजपुर, मधुबन-बापूधाम, महिला थाना, मुरादनगर, मोदीनगर, लिंकरोड, लोनी और...