अमरोहा, जनवरी 10 -- ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश के सभी जिलों में जनपद अमरोहा व जिले के सभी 14 थानों ने रैकिंग में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में जिला पुलिस ने पोर्टल पर प्राप्त हुईं सभी शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया। जिसके नतीजे में दिसंबर-2025 में प्रदेश स्तर पर जारी की गई रैंकिंग में जिला अमरोहा व जिले के सभी 14 थानों को लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। एसपी ने बताया कि शाखा में नियुक्त पुलिसकर्मी आईजीआरएस प्रभारी कुमरेश त्यागी, आरक्षी सारुल चौहान, आरक्षी प्रशांत चौहान, आरक्षी प्रदीप बालियान द्वारा लगन व निष्ठा से कार्य किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप जिले को पहले स्थान मिला।

हिंदी हिन...