महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राज्य स्तर पर जारी समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की नवीनतम रिपोर्ट में महराजगंज पुलिस ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि जिले के 17 थानों ने उत्कृष्ट श्रेणी में स्थान बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि आईजीआरएस प्रणाली के अंतर्गत जनता की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है। वर्ष यह नौवीं बार है, जब जिले की पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि हर थाना स्तर पर शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग, अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने और तकनीकी संसाधनों का प्रभावी उपयोग इस उपलब्धि की प्रमुख वजह है। उन्होंने सफलता के लिए समस्त पुलिस कर्मियों को बधा...