बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के अन्तर्गत प्राप्त ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में पूरे प्रदेश में जिला बुलंदशहर को माह नवंबर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। रेकिंग में प्रदेश के 19 थाना-कोतवाली भी शीर्ष पर रहे हैं, जबकि शेष थाना-कोतवाली पर अपेक्षित सुधार के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने आईजीआरएस सैल के पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन प्रार्थना-पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाता है। माह नवंबर में यूपी के समस्त जनपदों में जिला बुलंदशहर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आईजीआरएस ऑनलाइन पोर्टल पर माह नवंबर में प्राप्त समस्त प्रार्थना पत्रों की जांच सम्बन्धित अधिकारी द्वारा समय से कर उनका निस्तारण किया गया। एसएसपी दिनेश कु...