फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को आईजीआरएस निस्तारण में हो रही देरी को लेकर एक बैठक की। समीक्षा बैठक में लापरवाही पाये जाने पर सात अफसरों को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि आईजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। इसलिए अफसर अपनी निगरानी में इसका निस्तारण करायें। कलेक्टे्रेट सभागार में आईजीआरएस निस्तारण से संबंधित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस संदर्भो की रिपोर्ट की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिये। आईजीआरएस रिपोर्ट में आवश्यक साक्ष्य के रूप में आवेदक के साथ संपर्क एवं स्थलीय निरीक्षण आवेदक की अनुपस्थिति में दो पड़ोस के गवाह साक्ष्य के साथ आख्या अपलोड की जाए। आवेदक से संपर्क न करने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी। कहा कि आ...