मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। आईजीआरएस में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने अफसरों की जमकर फटकार लगाई। प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिन लोगों का असंतुष्ट फीडबैक 80 प्रतिशत से कम है उनके विरुद्ध शासन को भी लिख कर शासन को भेजा जाएगा। विकास भवन में सीएम डैशबोर्ड की बैठक शुक्रवार को हुई वहां कई विभागों की क्लास लगी। योजनाओं की प्रगति को लेकर मासिक समीक्षा बैठक में आईजीआरएस छाया रहा। निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के लिए एडीएम फाइनेंस को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण के सापेक्ष संतुष्टि 80 प्रतिशत से कम है उन सभी अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को ...