हापुड़, फरवरी 6 -- उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण शिकायत पोर्टल आईजीआरएस में हापुड़ की रैकिंग में कुछ सुधार हुआ है। जिले ने पूरे प्रदेश में जनवरी माह की समीक्षा में 14वां स्थान प्राप्त किया है। इसपर डीएम ने सभी अधिकारियों को रैकिंग को प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में हापुड़ जनपद काफी समय से पिछड़ रहा है। नवंबर माह की समीक्षा में हापुड़ को प्रदेश में 18वां स्थान मिला था। जबकि दिसंबर माह की समीक्षा में 16वां स्थान मिला था। ऐसे में डीएम ने जनपद की रैकिंग को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी का नतीजा है कि अब जनवरी माह की समीक्षा में हापुड़ जनपद को ...