पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पीलीभीत। आईजीआरएस में प्रगति धीमी होने पर पंचायती राज विभाग के दो सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी कामकाम में गति लाने के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठकें ली जाती है, जिसमें विभागीय अधिकारी दिशा निर्देश देते हैं। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभागीय रैंक के बारे में पता चलता है। मुख्यमंत्री संदर्भ आईजीआरएस शिकायत का त्वरित निस्तारण करने के स्पष्ट निर्देश हैं, लेकिन शिकायतों के निस्तारण करने में देर सबेर की जाती है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों को उच्चाधिकारियों को जवाब देना पड़ता है। जनपद के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बरखेड़ा नजरुल हसन और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पूरनपुर अजय देवल ने आईजीआरएस शिकायत का निस्तारण करने में रुचि नहीं दिखाई और प...