गाज़ियाबाद, अक्टूबर 12 -- -ग्रामीण जोन में बेस्ट कॉप ऑफ-द-मंथ और बेस्ट विवेचक चुने गए तीन-तीन दरोगा -सरकारी कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 11 पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीसीपी ग्रामीण ने जोन के सभी थाना प्रभारियों व एसीपी के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान सरकारी कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीता माह आईजीआरएस थानों को प्रथम स्थान दिलाने वाले चार प्रभारी भी सम्मानित किए गए। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि ग्रामीण जोन के अपराधों की समीक्षा को लेकर रविवार को क्राइम मीटिंग की गई, जिसमें सभी थाना प्रभारी और एसीपी मौजूद रहे। बैठक में थाना प्रभारियों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए ...