लखनऊ, नवम्बर 18 -- जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों की मंडलायुक्त ने मंगलवार को समीक्षा की। इस दौरान सामने आया कि हरदोई के जिला कमांडेंट आईजीआरएस प्रकरण के निस्तारण में रुचि नहीं ले रहे हैं। इस पर मंडलायुक्त ने आईजीआरएस प्रकरण के निस्तारण में शिथिलता बरतने पर जनपद हरदोई के जिला कमांडेंट के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस प्रकरण की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि यह जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का महत्वपूर्ण माध्यम है। इसकी कार्यप्रणाली को और मजबूत बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण: उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी जिलों में समयसीमा से अधिक समय तक लंबित प्रकरणों को तत्काल प्राथमिकता प...