कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम) पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराकर जून माह में प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाले जिले के तीन थानेदारों को सम्मानित किया गया है। बुधवार को एसपी ने अपने कार्यालय पर बुलाकर सभी को प्रशस्ति पत्र दिया। साथ ही भविष्य में और भी बेहतर काम करने की नसीहत दी। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा शासन से की जाती है। प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक महीने शासन ही रैंकिंग का निर्धारण करता है। जून माह में सरायअकिल, पिपरी और महिला थाने को प्रदेश में पहली रैंक मिली थी। इसे लेकर एसपी राजेश कुमार गदगद हो गए। उन्होंने बुधवार को अपने कार्यालय पर बुलाकर सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह व महिला ...