पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत। इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रेडरेसल सिस्टम (आईजीआरएस) के अंतर्गत जिले की रैंक में छह पायदान की गिरावट दर्ज की गई है। अधिकारियों के तमाम प्रयासों के बीच भी टाप टेन से बाहर हुए जनपद की रैकिंग को लेकर कुछ अधिकारी निशाने पर आ गए हैं। शासन से जारी आईजीआरएस की रैंकिंग में श्रावस्ती पहले और मंडल का शाहजहांपुर दूसरे पायदान पर है। पीलीभीत आठवें स्थान से अब 14वें पायदान पर लुढ़क गया है। शिकायतों के निस्तारण को लेकर किए जा रहे शासन स्तर के प्रयासों के बीच ऑनलाइन आने वाले और मुख्यमंत्री संदर्भ वाले मामलों पर त्वरित निस्तारण कर एक्शन मोड तय है। साथ ही इसमें कहा जाता है कि शिकायत का निस्तारण इतना पारदर्शी होना चाहिए कि शिकायतकर्ता से लेकर निस्तारण के तरीके में दोनों ही पक्ष संतुष्ट हों। साथ ही इसकी पूरी आख्या पोर्टल पर अपलोड करने के ...