गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर। निज संवाददाता आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के प्रदेश अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर आईजीआरएस प्रकरणों में गलत रिपोर्ट लगाने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में आईजीआरएस के मामले में सही जांच करने की बजाए स्पेशल क्लोज कर दिया जा रहा है ताकि इसमें पुन: प्रतिक्रिया न दी जा सके। इस कारण प्रकरणों के निस्तारण के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। रायल्टी के मामले में उन्होंने शिकायत की है, जिसमें स्पेशल क्लोज कर दिया गया है। उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी से जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...