बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही से खराब फीडबैक मिला है। इस पर डीएम अविनाश सिंह ने आठ अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। अधिशासी अभियंता (नगरीय द्वितीय/तृतीय) विद्युत, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, उप निदेशक कृषि विभाग, उप खंड अधिकारी विद्युत फरीदपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी बिथरी चैनपुर, चकबंदी अधिकारी मीरगंज का वेतन रोका गया है। डीएम ने कहा कि अफसर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण करें। इस कार्य को करना प्रत्येक अधिकारी की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...