कन्नौज, दिसम्बर 4 -- कन्नौज । नवंबर माह में आईजीआरएस से संबंधित मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त फीडबैक रिपोर्ट में 99 अधिकारियों के खिलाफ असंतोषजनक फीडबैक दर्ज किया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनीपत्र जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने निर्देश दिए कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने जन शिकायतों के निस्तारण को प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से मिलने वाला फीडबैक हर हाल में संतोषजनक होना चाहिए, अन्यथा...