देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने मंगलवार को आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर कार्यालय में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने असंतुष्ट फीडबैक की संख्या अधिक पाए जाने वाले कार्यालय अधिकारी व कंप्यूटर आपरेटरों को सुधार लाने का निर्देश दिया, अन्यथा कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि बिना परीक्षण के गुणवत्ताविहीन आंख्या देने वालों को चिन्हित किया जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण में आवेदक से संपर्क किया जाना आवश्यकत है। अपलोड की जा रही आंख्या में प्रमाण स्वरूप फोटो संग्लन किया जाना अनिवार्य है। आवेदक को संतुष्ट करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। एडीएम ने कहा कि अगर किसी भी प्रकरण में लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारियों के ...