एटा, अप्रैल 26 -- शनिवार को विकास भवन सभागार में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण को लेकर कार्यशाला हुई। इसमें सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने प्रश्नावली का परीक्षण किया। परीक्षण में आईजीआरएस सुनवाई संबंधी जानकारी न रखने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस और जानकारी रखने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में सीडीओ ने तैयार की गई प्रश्नावली परीक्षण करने पर पाया शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण को शासन स्तर से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के बारे में अधिकारी कितनी जानकारी रखते हैं। इसका क्रियान्वयन वह अपने स्तर पर किस प्रकार कर रहे हैं। कार्यशाला में जिन अधिकारियों के प्रश्नोत्तरी का उत्तर न दिए जाने पर, जानकारी न होने पर सीडीओ ने चेतावनी दी गई। जिन अधिकारियों ने प्रश्नोत्तरी का सही जवाब दिया। उनको भविष्य ...