संभल, सितम्बर 14 -- जिले में आईजीआरएस पोर्टल पर फर्जी और दोहराई गई शिकायतों की बाढ़ से पुलिस महकमा अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। बीते तीन महीनों में रोजाना औसतन 100 से अधिक शिकायतें दर्ज हो रही हैं। इनमें से कई शिकायतें फर्जी पाई गईं, जिनमें न शिकायतकर्ता मौके पर मिला और न ही संपर्क नंबर चालू था। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इसे गंभीरता से लेते हुए थानों, सर्कल अधिकारियों और आईजीआरएस सेल के साथ बैठक की। निर्देश दिए गए कि झूठी शिकायतें करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक मामले में एक ही व्यक्ति ने 66 बार अलग-अलग नंबरों से शिकायत की, जिससे पुलिस का समय और संसाधन दोनों बर्बाद हुए। अधिकतर फर्जी शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी पाई गईं, जो पहले से न्यायालय में लंबित थीं या पहले ही निस्तारित हो चुकी थीं। बावजूद इसके बार-बार ...